शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के नाद गाँव में NQAS के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
शिवसागर प्रखंड क़े नाद गाँव में NQAS क़े वरिय अधिकारियो द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मंगलवार को दोपहर 2 बजे करीब निरक्षण किया गया है।निरक्षण को लेकर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की नाद गाँव स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निरक्षण किया गया है।