इगलास। अलीगढ़-मथुरा राजमार्ग पर शनिवार को जाम लगाकर मुआबजे की मांग करने वाले मृतका के स्वजन व ग्रामीणों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की है। 13 नामजद सहित करीब 40-50 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है।विदित रहे कि गांव लालपुर निवासी छोटे की पत्नी 30 वर्षीय सुंदरी देवी शुक्रवार शाम खेत में सिंचाई के बाद समर बंद करने जा रही थी।