सरिया: जय बजरंग क्लब के खिलाड़ियों ने सरिया के ठाकुर बाड़ी टोला मैदान की साफ़-सफ़ाई की
Suriya, Giridih | Oct 26, 2025 सरिया अंतर्गत ठाकुर बाड़ी टोला मैदान में जय बजरंग क्लब के खिलाड़ियों ने रविवार सुबह 9 बजे स्वच्छता अभियान चलाया ! इस दौरान खिलाड़ियों ने क्रिकेट बैट की जगह झाड़ू उठाया और मैदान की साफ़-सफ़ाई की ! मैदान को साफ़ कर खिलाड़ियों ने मैदान को खेलने लायक़ बनाया ! बता दें साफ़-सफ़ाई के दौरान मैदान में शराब के कई बोतल और ताश के पत्ते पाये गए ! जिससे मैदान में