ओरमांझी: ओरमांझी स्थित कन्हैया कुमार के घर पहुंचे बीजेपी महानगर अध्यक्ष, कन्हैया कुमार लगभग दो महीने से लापता थे
ओरमांझी स्थित कन्हैया कुमार के घर बीजेपी महानगर अध्यक्ष वरुण साहू पहुंचे वह 22 नवंबर से लापता था। मंगलवार सुबह करीब दस बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि जिस घर में 55 दिनों से सन्नाटा था, आज वहां फिर से खुशी हैं। जिस मां-बाप की आंखें हर रात रोते-रोते सूज जाती थीं, आज वही कांखे खुशी के आंसुओं से भर गई हैं।