दिनारा: दिनारा दावथ नगर पंचायत कोआथ और सूर्यपुरा में छठ घाट पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी भुवन भास्कर को अर्घ्य दिया
Dinara, Rohtas | Oct 27, 2025 दिनारा दावथ नगर पंचायत कोआथ और सूर्यपुरा में सोमवार को 05 बजे तक लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को लेकर सभी जगहों पर नदी, नाहर, आहार तालाब में बने छठ घाट पर व्रती नर नारी के साथ ही हर वर्ग उम्र के लोगों द्वारा अस्ताचलगामी भुवन भास्कर को अर्घ्य दिया। इसे पूर्व हर गांव और नगर के गलियों से लेकर चौक चौराहों और मुख्य सड़क पर युवाओं और विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों