गदरपुर: श्रद्धेय राजा जगत देव जी की खंडित मूर्ति जल्द लगेगी, विधायक अरविंद पांडे ने कहा
गदरपुर में सोमवार को 1:30 बजे डलबाबा मन्दिर प्रांगण में एकत्रित बुक्सा जनजाति के सभी प्रतिनिधि व प्रमुख लोगों को विधायक अरविंद पांडे ने संबोधित किया और उन्होंने कहा कि श्रद्धेय राजा जगतदेव जी की मूर्ति का पुनः स्थापना कार्य अति शीघ्र पूर्ण करा दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने अपराधी को अब तक न पकड़े जाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल।