लसाडिया: लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के कूण सहित आस पास के गांवो में निर्वाचन कार्मिको द्वारा घर-घर जाकर करवाई होम वोटिंग
सलूम्बर जिले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के कूण सहित आस पास के विभिन्न गांवो में निर्वाचन कार्मिको द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई गई। कूण में भाग संख्या 21 व 22, धोलिया भाग संख्या 36, अग्गड़ भाग संख्या 38, चित्तोडिया भाग संख्या 44 एवं लसाड़िया में भाग संख्या 46 व 47 पर 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 21 व 6 पीडब्ल्यूडी के साथ कुल 27 मतदाताओं ने मतदान किया।