मड़ावरा: रनगांव के गिरार रोड तिराहे पर जाम लगने से राहगीर परेशान
तहसील मड़ावरा के रनगांव में गिरार रोड़ तिराहे पर आए दिन लग रहे जाम से राहगीर खासे परेशान हैं। मंगलवार को शाम करीब 5 बजे आज फिर राहगीरों को करीब 1घण्टे तक जाम लगने की परेशानी से जूझना पड़ा।लेकिन इस ओर प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।