दरभंगा: सर्पमित्र तूफान सिंह: हायाघाट के नायक, जिन्होंने जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाई
हायाघाट प्रखंड के घोषरामा गांव निवासी शंभू शरण सिंह उर्फ तूफान सिंह एक ऐसे समाजसेवी हैं जो वर्षों से बिना किसी लालच या स्वार्थ के लोगों की जिंदगियों को सर्प दंस से बचने का कार्य कर रहे हैं, गांव हो या शहर जब भी किसी घर में सर्प निकलता है लोग सबसे पहले तूफान सिंह को ही याद करते हैं, वह बिना समय गवाई मौके पर पहुंचते हैं और सर्प को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर...