रीवा-सेमरिया मार्ग पर किसानों का चक्काजाम, सड़क पर उतरे अन्नदाता करहिया मंडी में खाद होने के बाद भी टोकन न देने का आरोप कई घंटों से आवागमन बाधित, सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार जब तक बड़े अधिकारी नहीं आएंगे, तब तक नहीं खुलेगा चक्काजाम गेहूं की बोनी के बाद खाद न मिलने से फसल खराब होने का डर आरोप है खाद गोदाम में भरी है, लेकिन वितरण व्यवस्था ठप होन