पयागपुर: शिवदहा मोड के पास बस से उतरे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर, आई गंभीर चोट
पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा गांव निवासी मुनीजर उम्र 75पुत्र चंद्रिका मंगलवार दोपहर 2बजे बहराइच से वापस अपने घर जा बस से आ रहे थे।जैसे ही बस से शिवदाह मोड पर उतरे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोट आई गंभीर हालत में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया।