करनाल: गांव पुंडराक में किसान ने 5 एकड़ फसल पर चलाया ट्रैक्टर, बारिश और बीमारी से दान की फसल हुई बर्बाद
Karnal, Karnal | Sep 15, 2025 गांव पुंडराक में किस द्वारा 5 एकड़ धान की फसल पर ट्रैक्टर चलाया गया और उसको नष्ट किया गया किसान ने जानकारी देते हुए बताया की बीमारी और पानी की वजह से फसल खराब हो गई है उन्होंने प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि उनके द्वारा चार लाख रुपए कर्ज लिया गया था फसल खराब होने के बाद उसको चुकाना मुश्किल हो रहा है इसलिए सहयोग किया जाए