दुमका: हिजला रोड स्थित रिया आर्ट क्लास में विवेकानंद जयंती पर रोटी बैंक दुमका द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
Dumka, Dumka | Jan 11, 2026 रोटी बैंक दुमका द्वारा हिजला रोड स्थित रिया आर्ट क्लास में स्वामी विवेकानंद की जयंती से एक दिन पूर्व यानि आज रविवार को दोपहर 1 बजे के करीब चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोटी बैंक दुमका के संस्थापक जतिन कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ थाना चौक स्थित विवेकानंद की प्रतिमा की सफाई की गई।