पन्ना के मदार टेकरी इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ सिर्फ निष्पक्ष रहना एक माँ-बेटे को भारी पड़ गया। पड़ोसियों के आपसी झगड़े में पक्ष न लेने पर दबंगों ने एक विधवा महिला और उसके मासूम बेटे पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बेटा लहूलुहान होकर बेहोश हो गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।