जरमुण्डी: जरमुंडी प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख और बीडीओ ने लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी
Jarmundi, Dumka | Sep 26, 2025 जरमुंडी प्रखंड परिसर में शुक्रवार 2 बजे प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना तहत चयनित दो लाभुकों को क्रमशः पिकअप वैन एवं टोटो की चाबी सौंपते हुए कही योजना का उद्देश्य सुदूर क्षेत्र को यातायात सुविधा से जोड़कर सखी मंडल को आजीविका उपलब्ध कराना है।सखी मंडल संकुल मंडल को प्रति वाहन साढ़े ₹6 लख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया।