डुमरी: डुमरी में विभिन्न जगहों पर मनाया गया कब्र पर्व, पूर्वजों को किया गया याद
Dumri, Gumla | Nov 2, 2025 डुमरी प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह, रजावल और चिरैया पल्ली में रविवार को ईसाई समुदाय द्वारा कब्र पर्व बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु अपने प्रियजनों की कब्रों को फूल,माला और मोमबत्ती से सजाने में जुटे रहे।मुख्यानुष्ठाता फादर देवनिश तिर्की नवाडीह कब्र में, फादर एडवर्ड लकड़ा रजावल में,फादर दोमनिक तिर्की अंबाटोली आदि मौजूद रहे।