लक्सर: किसानों ने सरकार द्वारा बढ़ाए गए गन्ना मूल्य 405 रुपये कुंतल को बताया काम
उत्तराखंड सरकार ने भी गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है सरकार ने गन्ने की अगेती प्रजाति 405 रुपए और पछेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 395 प्रति कुंतल घोषित किया है. लक्सर शुगर मिल में गन्ना सप्लाई करने पहुंचे सुल्तानपुर से किस नसीम वी सादाबाद से प्रेम सिंह किसन ने आज रविवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि सरकार के निर्णय को लेकर कहा कि ₹405 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य उचित नहीं