कापसहेड़ा: छावला: 30 राज्यों की टीमें 7 दिन तक भिड़ेंगी, विजेता टीम UAE में वॉर्ड चैंपियनशिप के लिए जाएगी
इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन की सीईओ रूमा बलवानी ने बताया कि, पूरे देश से करीब 300 क्रिकेटर यहां जमा हुए हैं। इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ने सात दिनों की यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप पूरी तरह तैयार की है, जिसमें सभी टीमें आपस में भिड़ेंगी और जो टीम चैंपियन बनेगी, वही यूएई में होने वाली वर्ल्ड डेफ क्रिकेट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।