मयूर विहार: लाल किला के पास ब्लास्ट: पीड़ित अपनों का हाल जानने के लिए अस्पताल और थानों के लगा रहे हैं चक्कर
लाल किला के पास ब्लास्ट के पीड़ित अपनों का हाल जानने अस्पताल और थानों की काट रहे हैं चक्कर. एक पीड़िता ने बताया कि नहीं अस्पताल में घुसने दिया जा रहा है और ना ही पुलिस उन्हें जानकारी दे रही है