अरथूना: भतार गांव में दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट के मामले में क्रॉस केस दर्ज, 18 लोग नामजद
अरथुना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भतार गांव में दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह 11बजे मिली जानकारी अनुसार प्रार्थीया मेनका पारगी ने 8 जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी हे। वहीं दूसरे पक्ष की प्रार्थीया भगवती मसार ने 10 जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी हे। दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर 18 जनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर जांच शुरू कर दी हे।