महाराजगंज: नगर पंचायत परतावल के बल्लभ नगर वार्ड में बारिश के कारण गिरा मंदिर परिसर का पीपल का पेड़
नगर पंचायत परतावल के बल्लभ नगर वार्ड स्थित प्रसिद्ध कोट धाम भगवती मंदिर परिसर में शनिवार को 3 बजे भारी वर्षा के कारण एक विशालकाय पीपल का वृक्ष गिर गया। लगातार हो रही बारिश से भूमि कमजोर हो गई थी, जिसके चलते पेड़ जड़ सहित धराशायी हो गया। हालांकि घटना के समय मंदिर परिसर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।