अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में मंगलवार को झड़ौली,चारणिया,देवला,अम्बाव-उल्टन,पाड़ला बावड़ी,सोलदेव,पाड़ा,जीवा तालाब,दांतलिया सहित पंचायतों के बड़ी संख्या में आए किसानो ने जनमांगों पर एसडीएम धरियावद के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर मांगों पर त्वरित एवम उचित कार्यवाही की मांग की। जिस पर उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर जल्द ही उचित कारवाही करने का आश्वासन दिया।