हनुमानगढ़: जंक्शन में बाईपास सड़क मार्ग पर स्थित वर्कशॉप की दुकान में अज्ञात चोरों ने रात्रि समय धावा बोलकर नगदी और लोहे का सामान चोरी किया
हनुमानगढ़ जंक्शन में बाईपास सड़क मार्ग पर रात्रि के समय ताला तोड़कर कमबानी वर्कशॉप की दुकान में घुसे अज्ञात चोरों ने नगदी के अलावा जैक चाबी पाने हथौड़े व स्क्रैप सहित लोहे का अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकान मालिक जब सुबह दुकान पर पहुंचा तो चोरी की वारदात का पता चला। इस संबंध में दुकान मालिक ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा है।