वायुसेना में चयनित झरपो की बेटी आलिया के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। वह क्षेत्र की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा बनी है। प्लस टू उचित नारायण उच्च विद्यालय झरपो की छात्रा आलिया परवीन का चयन वायुसेना के वाई ग्रुप में हुआ है। उसकी इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में उत्साह है। उसके सम्मान में विद्यालय में समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया गया।