दुर्गुकोंदल: ग्राम बरहेली में बदहाल सड़क से त्रस्त ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बरहेली के जर्जर सड़कों से परेशान ग्रामीणों का सब्र टूट गया और उन्होंने आज सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार चल रहे भारी अधिभार वाले ट्रकों के कारण सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है।इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।चक्का जाम के दौरान माइंस में आने वाले बड़े गाड़ी को रोका गया और चार पहिया छोटे वाहनों को समझदारी पूर्वक जाने दिया गया।