चांपा: करही गांव में शराब पीने से 2 युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, बिर्रा पुलिस कर रही जांच
जांजगीर-चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में शराब पीने से 2 युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना के बाद बिर्रा पुलिस को सूचना दी गई है और मौके पर बिर्रा पुलिस पहुंची है और मामले में जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, करही गांव निवासी सूरज यादव और मनोज कश्यप कही से शराब लिए और शराब को पी लिए थे. दोनों की तबियत खराब होने पर परिजन।