पुनासा: मोरटक्का ब्रिज पर AC बस खराब होने से लगा जाम, होटल वाले ने ट्रैक्टर से टोचन कर किनारे कराई
Punasa, Khandwa | Oct 26, 2025 इंदौर-खंडवा रोड़ पर मोरटक्का में नर्मदा ब्रिज पर रविवार को जाम लग गया। ब्रिज पर इंदौर की तरफ से आ रही एक AC बस खराब हो गई। जिसके चलते दोनों तरफ लंबा जाम लग रहा। आखिर में एक होटल वाले ने ट्रैक्टर बुलाया और बस को टोचन कराया जानकारी रविवार दोपहर 2 बजे के लगभग प्राप्त हुई