रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना में एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ किसानों का विरोध तेज हो गया है। कड़ाके की ठंड में किसान मशाल जुलूस निकालकर आक्रोश जता रहे हैं और 30 दिसंबर को संपूर्ण खदान चक्काजाम की घोषणा की है। किसानों का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन अधिग्रहित कर ली गई, खेतों से कोयला निकाला गया, लेकिन मुआवजा, रोजगार और पुनर्स्थापन अब तक नहीं मिला।