सागर नगर: सड़क हादसे में मृत ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि, बीएमसी में शोक सभा, अब छात्र बिना हेलमेट बाइक से नहीं आ-जा सकेंगे
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर गौरव सांगवान को सोमवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बीएमसी परिसर स्थित लाइब्रेरी में दोपहर 1:30 बजे आयोजित शोक सभा में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर, अधीक्षक डॉ. राजेश जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं डॉक्टर, ट्रेनी डॉक्टर उपस्थित रहे।