सितारगंज: शक्तिफार्म में 53 वर्षीय सुखरंजन की आपसी विवाद के कारण हुई मृत्यु, शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा
शक्तिफार्म बैकुंठपुर निवासी सुखरंजन बढ़ई उम्र लगभग 53 वर्ष की आपसी विवाद के कारण हुई मृत्यु।जिसको सितारगंज गुरु नानक तेग बहादुर हॉस्पिटल में ले जाया गया।जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तो वही मृतक सुखरंजन बढ़ई के साले ने बताया की घर में आपसी विवाद हुआ था और इन्हीं के परिवार में इनके भाई निरंजन बढ़ई और भतीजे निर्मल ने सीने पर घुसे मार दिये।