बहराइच: रायपुर नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में मिला युवक, मौत हुई, पुलिस जांच में जुटी
जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में युवक पड़ा मिला था। जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मरच्यूरी भेज दिया था। वहीं शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी।