बोलबा: बोलबा में महिलाओं ने संतान की लंबी आयु के लिए विधि-विधान से किया जीवित्पुत्रिका व्रत
Bolba, Simdega | Sep 14, 2025 बोलबा में संतान की लंबी आयु की कामना को लेकर रविवार की शाम 7:00 बजे बोलबा में महिलाओं ने आंगन में सामूहिक रूप से पीपल की डाली की जीवित्पुत्रिका व्रत किया। इस मौके पर पुजारी के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद कथा सुनाई। मौके पर बताया गया कि सोमवार को पारण के साथ यह निर्जला व्रत संपन्न होगी।