तरारी: सोना का चैन पहनकर घूम रहे लोग सब पहचान में हैं, हम सबको उठाएंगे: कड़क और बेबाक बयान वायरल, विशाल प्रशांत, विधायक (भाजपा)
Tarari, Bhojpur | Dec 21, 2025 तरारी विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विशाल प्रशांत का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक भरे मंच से कथित तौर पर गलत काम करने वालों पर कड़ा प्रहार करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उनका इशारा किसी अधिकारी की ओर था या फिर दलालों की ओर, लेकिन उनके शब्दों से साफ है कि वे सिस्टम में फैल