अमृतपुर: गूजरपुर पमारान के पास बीती रात भैंस की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, एक की मौत, सूचना पर पुलिस पहुंची
गूजरपुर पमारान के पास बीती रात भैंस की टक्कर से दो बाइक सवार घायल एक की मौत बल्कि ग्रामीण बताते हैं कि दो बाइक सवार घटियाघाट से अपने घर के लिए जा रहे थे तो गूजरपुर पमारान के पास पहुंचते ही भैंस की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए जिसमें प्रदीप पुत्र राम अवतार उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई साथी राजेश पुत्र देव सिंह निवासी खमरिया घायल हो गए इलाज जारी