देवीपुर: देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारी पंचायत के सिमरा खास में 11000 विद्युत तार गिरने से एक के मवेशी की मौत
देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारी पंचायत के सिमरा खास में 11000विद्युत तार गिरने से एक के मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। जानकारी हो कि सिमराखास निवासी मनोज कुमार यादव का मवेशी11000 विद्युत तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बिजली कर्मियों को फोन कर विद्युत को कट करवाया गया। लोगों ने जर्जर तार की बदलने की मांग की।