अनूपपुर: शिव मारुति मंदिर के सामने सड़क पर गड्ढा बना परेशानी का कारण, ज़िम्मेदारों की अनदेखी से आमजन परेशान
अनूपपुर। शिव मारुति मंदिर के सामने सड़क पर बना गहरा गड्ढा राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कई दिनों से गड्ढा भरा नहीं गया, जिससे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम 5 बजे के आसपास यहां जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक ध्यान नहीं दे रहे।