निम्बाहेड़ा: निम्बाहेड़ा में संदिग्ध कंटेनर से 53 गोवंश बरामद, सदर थाना पुलिस की तत्पर कार्रवाई
निम्बाहेड़ा क्षेत्र में राहगीरों की सूचना पर गोवंश से भरा एक संदिग्ध कंटेनर पकड़ा गया। सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कंटेनर की तलाशी ली, जिसमें 53 गोवंश जीवित अवस्था में मिले। इनमें 19 गायें और 34 बछड़े–बछड़िया थे, जिन्हें कंटेनर के अंदर ठोस पार्टीशन बनाकर ठूंसा गया था। कंटेनर चित्तौड़गढ़–नीमच मार्ग पर संदिग्ध रूप से खड़ा मिला।