बिरौल: पोखराम दक्षिणी पंचायत में पानी की टंकी गिरने से तीन लोग घायल
बिरौल प्रखंड के पोखराम दक्षिणी पंचायत में बुधवार को नल-जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी गिरने से तीन महिलाएं—अनीता देवी, नजमुल खातून और सुनीता देवी घायल हो गईं। सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। पंचायत उप-मुखिया नथुनी यादव ने टंकी गिरने का कारण निर्माण में अनियमितता बताया। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय