मांट कस्बा में वृंदावन तिराहे पर खाली पड़े प्लाट में बने गड्ढे में भरे पानी में रविवार डेढ़ बजे करीब लोगों को एक शव दिखाई दिया,सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई,शव को पानी से निकलवाया, तो उसकी पहचान मांट राजा निवासी 35 वर्षीय गोविंदा के रूप में उसके बड़े भाई बांके ने की,उसने बताया कि मृतक वृन्दावन में रिक्शा चलाता था,और पिछले रविवार से घर नहीं लौटा था