रामगढ़: रामगढ़ क्षेत्र के चार गांवों में ट्रांसफार्मर चोरी, जेईएन ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, विद्युत विभाग को हुआ लाखों का नुकसान
रामगढ़ क्षेत्र में सर्दी के मौसम के साथ ही ट्रांसफार्मरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शातिर चोर ट्रांसफार्मरों से कॉपर और ऑयल चोरी कर विद्युत विभाग को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रामगढ़ विद्युत विभाग की कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) लक्ष्मी मीणा ने मंगलवार दोपहर 1बजे रामगढ़ थाने में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।