मंझनपुर: पतौना पुल के पास भैंस चोरी के आरोपी से मंझनपुर पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल, तीन साथी गिरफ्तार
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई भैंस चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया, जबकि उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार भैंस चोरी के मामले में थाना मंझनपुर पर बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं।