तमाड़ 1: बुंडू के जामटोली में दिवंगत चालक बुधवा उरांव को श्रद्धांजलि दी गई
Tamar 1, Ranchi | Jan 30, 2026 बुंडू के जामटोली में दिवंगत चालक बुधवा उरांव को दी गई श्रद्धांजलि बुंडू प्रखंड के जामटोली निवासी चालक बुधवा उरांव जी का हाल ही में वाहन दुर्घटना में दुखद एवं आकस्मिक निधन हो गया था। आज उनके श्राद्ध कर्म के अवसर पर तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा उपस्थित हुए और दिवंगत के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक विकास सिंह मुंडा ने शोकाकुल परिजनों