सोनो: हथिया में केनरा बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन
Sono, Jamui | Sep 15, 2025 झाझा प्रखंड क्षेत्र के हथिया गांव स्थित केनरा बैंक हथिया शाखा की ओर से सोमवार की शाम चार बजे वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर केनरा बैंक के जीएम अमिताभ चटर्जी, असिस्टेंट जनरल मैनेजर मणिकंदन सी तथा रीजनल मैनेजर भागलपुर पंकज कुमार उपस्थित थे।शिविर में बड़ी संख्या में खाता धारक पहुंचे। बैंक अधिकारिय