फतेहपुर: अठवास गांव में अचानक गिरा मकान, टला बड़ा हादसा
Fatehpur, Sikar | Sep 17, 2025 सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी के अठवास गांव में बुधवार को अचानक एक मकान भरभरा कर गिर गया।बुधवार दोपहर 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव में स्थित साजिद अली के मकान में पांच में से चार कमरे अचानक गिर गए। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य उसे समय मकान से बाहर थे जिस किसी तरह की जन हानी नहीं हुई मकान के गिर जाने से घर में रखा सामान चकनाचूर हो गया।