बमोरी: बागेरी खाद गोदाम पर सही मात्रा में खाद नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने गेट पर बरसाए पत्थर
Bamori, Guna | Nov 22, 2025 बागेरी खादगोदाम पर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने एवं समय से पहले खाद गोदाम को बंद करने पर से नाराज किसानों ने गेट पर पत्थर बरसा दिए गोदाम प्रभारी समय से पहले चले जाने का किसानों ने आरोप लगाया है किसानों का कहना है कि वह सुबह से ही लाइन में लगे हुए थे और जब बारी आई तो गोदाम बंद कर दी गई |जिससे नाराज होकर किसानों ने गेट पर पत्थर बरसा दिए |