बख्शी का तालाब: बीकेटी हादसे के बाद बवाल, युवक की मौत पर परिजनों ने हाईवे किया जाम
लखनऊ में बीकेटी इलाके में स्थित नंदन क्रॉसिंग के पास सड़क हादसे में घायल युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने अर्जुनपुर चौराहे पर जाम लगा दिया। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे हुए प्रदर्शन से सीतापुर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।