छतरपुर: ऑल राइट ड्राइवर मजदूर महासंघ ने सड़मा के मृत चालक के परिजनों को सौंपी सहायता राशि
छतरपुर में ऑल राइट ड्राइवर मजदूर महासंघ के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत चालक सड़मा गांव निवासी स्व राजकुमार यादव के परिजनों को दस हज़ार पांच सौ का सहयोग राशि सौंपा गया। इस मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष रितेश कुमार सौरभ ने कहा कि महासंघ चालकों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने इलाके के सभी चालकों से अपील किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में महासंघ