कामडारा: गांव अरहरा में पेड़ पर वज्रपात से लगी आग, बारिश से बुझी
Kamdara, Gumla | May 18, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव अरहरा मे रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे के आसपास जोरदार आंधी बारिश के दौरान ग्रामीण इलियास बरला के पेड़ पर वज्रपात गिरा।वहीं पेड़ पर रखी पुआल समेत पेड पर आग लगी।वहीं बारिश के पानी आग स्वतः बुझ गई।