धौरहरा: घाघरा तट पर उमड़ी आस्था की भीड़, ईसानगर क्षेत्र के राजापुर में ठुठवा मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
ईसानगर क्षेत्र के ग्राम राजापुर के पास बहने वाली घाघरा नदी के तट पर आज बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा। प्राचीन ठुठवा मेला में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र घाघरा नदी में आस्था की लगाई डुबकी। इस दौरान पुलिस बल व एनडीआरएफ की टीम में मुस्तादी से ड्यूटी पर तैनात रही।