टिहरी: डीएम नितिका ने आपदा प्रभावित क्षेत्र जाएजा के दौरान भेडियाना में NH 707A वासआउट होने पर वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के दिए निर्देश
टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने आपदा से प्रभावित जौनपुर विकासखंड के भेडियाना बस्ती में हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एनएच 707 ए भेडियाना में वासआउट होने पर आवागमन के लिए 100से अधिक गांव के काटने पर जिलाधिकारी ने NH के अधिकारियों को त्वरित रूप से वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए।साथ ग्रामीणों का धरना भी समाप्त कराया।